अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में गुरु पूर्णिमा पर दिनभर चले आस्था के स्नान के बीच शाम को पवित्र सरोवर के जयपुर घाट पर दो युवकों के डूबने से सभी बैचेन हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर से पुष्कर आए दो श्रद्धालुओं के अचानक पानी में डूबने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस मित्र व स्थानीय गोताखोरों ने युवकों को तलाशा लेकिन सफलता नहीं मिली। सिविल डिफेंस ने भी डूबते युवकों को खोजा पर हाथ नहीं लगे।
मामले की गम्भीरता के चलते अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को पुष्कर बुलाया गया जिसने भी दोनों युवकों को ढूंढना शुरू किया, किन्तु खबर लिखे जाने तक युवकों को तलाशा नहीं जा सका। सम्भवतः वे सरोवर के गहरे पानी में चले गए हैं। दोनों युवक सीकर के श्रवण एवं राकेश बताए जा रहे हैं। वे आज पुष्कर स्नान व ब्रह्मा जी के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे।