अजमेर। आदर्श सनातन धर्म सभा एवं विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को शिव मंदिर आदर्श नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
समिति सचिव सुनील गोयल ने बताया कि इस अवसर पर 108 आसनों पर प्रसिद्ध भजन गायक सुनील गोयल एवं उनकी टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई जिसमें इस बार केवल ड्राई फ्रूट एवं ताजा फलों का ही उपयोग किया गया।
समिति अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, मुख्य यजमान शलभ अग्रवाल, अविनाश गर्ग, राजेंद्र शर्मा एवं पंडित देवदत्त जी शर्मा ने श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती की एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम में आदर्श नगर के भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, दादा नारायण दास, ट्रस्टी प्रेम प्रकाश आश्रम ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र मित्तल, देवेंद्र सिंहल, मोहित गर्ग, संतोष आचार्य, रामदेव गुर्जर, अनिल जैन, सुनील शर्मा, लाल नाथानी, सतनारायण डीडवानिया, सत्यनारायण विजयवर्गीय, रोहित एवं अन्य भक्तजनों का योगदान रहा।
भक्ति, शक्ति और सेवा के प्रतीक हैं बजरंगबली : देवनानी
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बजरंगबली श्रद्धा, विश्वास, शक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनके आदर्श आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
देवनानी ने हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर शनिवार को घाटी वाले बालाजी मंदिर, जीपीओ के सामने व्यायामशाला, आनासागर पुलिस चौकी के पास करंट वाले बालाजी एवं अन्य कई मंदिरों में आरती में भाग लिया। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि भगवान हनुमान की भक्ति और निष्ठा हमें यह सिखाती है कि संकल्प और सेवा भाव से हम कोई भी कठिन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं। युवाओं को हनुमान जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति और सौहार्द की कामना करते हुए अपील की कि इस अवसर पर सभी लोग सामाजिक समरसता और एकता के भाव को मजबूत करें। धार्मिक अवसरों को प्रेम और सद्भाव के साथ मनाना हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे परंपराओं के अनुरूप पर्व मनाएं और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए साफ-सफाई का संदेश भी समाज में फैलाएं।
21 फीट की महाबली हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भूमि पूजन