बाघसुरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्रीबालाजी फ्यूल्स पर सुंदरकांड पाठ


बाघसुरी
। हनुमान जयंती पर नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसुरी गांव समेत आसपास के गांवों के मंदिरों व प्रतिष्ठानों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

श्रीबालाजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ में बडी संख्या में धर्मप्रेमियों ने शिरकत की।

मुख्य पंडित श्याम सुन्दर पारीक ने कहा कि भगवान के नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। उन्होंने भजन मंडली के साथ विधिविधान से श्रृंगारित श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ का श्रीगणेश किया। इस बीच एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। संगीतमय पाठ के बाद सभी ने आरती में भाग लिया। अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर एडवोकेट बबीता टांक, रामेश्वर सैनी, राजेश अंबानी, नांदला सरपंच मानसिंह, विजय मौर्य, हनुमान लाल विजय, त्रिलोक चंद बंसल, रामरतन टाक, श्रीबालाजी फ्यूल्स का स्टाफ समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इसी तरह लक्ष्मीपुरा स्थित नीमडीवाले हनुमान मंदिर, श्रीधर कल्याण आश्रम, बालाजी बावडी तथा बालाजी चौक पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। समीपवर्ती न्यारा, राजगढ, नांदला, बुबानिया, भवानीखेडा, बनेवडा, नाहरपुरा, रामपुरा आदि गांवों में भी हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।