घासी वाले बालाजी मंदिर पर उल्लास से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

बाल रूप की सजाई झांकी, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
नसीराबाद। शहर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध घासी वाले बालाजी मंदिर में 201वां हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान हनुमान की बाल रूप में आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था। विशेष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बालाजी के बाल स्वरूप को देखकर भक्त भावविभोर हो उठे।

मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। मंदिर क्षेत्र को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया, जो रात्रि में भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।