अजमेर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री अग्रवाल पंचायती धडा निसबरिया बोर्ड की ओर से वरुण सागर रोड स्थित श्री कार्य सिद्धि बालाजी मंदिर धाम पर आज विशाल संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
सुन्दरकाण्ड के संयोजक कृष्ण गोपाल गोयल ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड में आस्था का सैलाब उमड पड़ा। श्री कार्य सिद्धि बालाजी धाम को विशेष रूप से सजाया गया। संगीतमय सुंदरकांड की चौपाइयों ने माहौल भक्ति मय बना दिया। आज बालाजी का मनमोहक आकर्षक चोला श्रृंगार, मनोकामना, महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री कार्य सिद्धि बालाजी धाम पर विख्यात गायक कलाकार कुमार विनीत एंड पार्टी ने संगीतमय सुंदर कांड एवं भजनों की प्रस्तुति दी। सुंदरकांड के साथ छम छम नाचे वीर हनुमान, कीर्तन की है रात, वीर हनुमाना…आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मनमोहन गोयल, अनिल गोयल, संदीप गोयल, शिवकुमार बंसल, राजकुमार गर्ग, विष्णु बंसल, राम अवतार अग्रवाल, रामनारायण अग्रवाल, सुनील गोयल, रूपनारायण, मनीष अग्रवाल, कल्याण सिंह रावत, जय सिंह रावत, नरवीर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।