हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्रों को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने तथा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर आज बहुत से लोगों ने रावतसर में पुलिस थाना के सामने धरना- प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक छात्रा के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 10-केआरडब्ल्यू के प्रधानाध्यापक गुरदयाल मेहरडा पर पोक्सो एक्ट तथा भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी ईमीचंद ने शुरू कर दी है। इस स्कूल में अध्यनरत 12वीं कक्षा की एक छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दी है।
पिता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय पुत्री ने शुक्रवार सुबह बताया कि प्रधानाध्यापक गुरदयाल मेहरडा अपने मोबाइल से उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है तथा गलत चैटिंग करता है। वह विद्यालय में अध्यनरत अन्य बालिकाओं को भी अश्लील मैसेज भेजता है और छेड़खानी करता है। विद्यालय समय में विद्यालय में लगे कैमरा को बंद करके बच्चों को प्रधानाध्यापक अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें करता है। वह बच्चों को ब्लैकमेल कर रहा है।