हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर करीब 350 फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो लिंक शेयर करके अमरीकन डॉलर कमा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बुधवार को बताया कि रावतसर के वार्ड नंबर सात निवासी प्रमोद उर्फ पीकू नायक (20) को कल देर रात सब इंस्पेक्टर इमीचंद के दल ने गिरफ्तार किया। उसके पास एक बैग में एक लैपटॉप और पांच मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। इनमें एक आईफोन है।
लैपटॉप और मोबाइल फोन में काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो मिले हैं। वह काफी समय से अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम लिंक शेयर से बेचकर अमरीकन डॉलर में कमाई कर रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रमोद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4),61 (2) (ए) 294 (2)(a) और आईटी एक्ट की धारा 67,67- ए और 67-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी वृत्त निरीक्षक रामचंद्र कस्वां कर रहे हैं।