मांगलियावास में हरियाली अमावस्या का मेला 17 जुलाई को भरेगा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति के ग्राम मांगलियावास में हरियाली अमावस्या पर 17 जुलाई को ऐतिहासिक कल्पवृक्ष का मेला भरेगा।

ग्राम पंचायत मांगलियावास ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सरपंच दुर्गेन्द्रसिंह गौड़ ने बताया कि मेला कल्पवृक्ष मंदिर मेला ग्राऊंड पर भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच कर कल्पवृक्ष की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे।

पुजारी राधिका दास ने बताया कि 16 जुलाई को जागरण तथा 17 जुलाई को कल्पवृक्ष मेला भरेगा। मेला परम्परागत तरीके से धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ रंग बिरंगे ग्रामीण परिवेश में होता आया है।

कल्पवृक्ष मेले को देखते हुए नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक ने आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए पहल की है।

उल्लेखनीय है कि मांगलियावास में कल्पवृक्ष मेला दूरदराज तक ख्याति प्राप्त है। लोग सैकड़ों साल से कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा अर्चना करते आए हैं और सभी की मनोकामना भी पूरी हुई है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने भी यहां के धार्मिक महत्व को समझ कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा कर मन्नत का कलावा बांधा था।