चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोकसभा मिशन 2024 को फतह करने के लिये राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करके चुनाव को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के दोनों दिग्गज नेताओं का लक्ष्य जल्दी से जल्दी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां करना है। शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख शमशेर खरक ने बताया कि सैनी और खट्टर 40 के लगभग रैलियां कर चुके हैं। भाजपा ने अभी दो मई तक का कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें दोनों नेता हर रोज चार से पांच रैलियां करेंगे।
उन्होंने बताया कि सैनी 28 अप्रैल पूर्वाह्न 10 बजे रादौर और शाम पांच बजे पंचकूला विधानसभा में विजय संकल्प रैली, 29 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे गुरुग्राम में लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह यादव का नामांकन करायेंगे और एक मई पूर्वाह्न् 10 बजे अंबाला में बन्तो कटारिया का नामांकन करायेंगे। इसके साथ ही दो बजे पुण्डरी विधानसभा में विजय संकल्प रैली करेंगे। दो मई को 10 बजे थानेसर में कुरुक्षेत्र लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नामांकन करायेंगे।
इसके अलावा खट्टर 28 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे गढ़ी-सांपला किलोई, तीन बजे राई विधानसभा में रैलियां करेंगे। इसी तरह 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आदमपुर, 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे चरखी दादरी, दो बजे तो शाम और साढ़े तीन बजे असंध विधानसभा में रोड शो करेंगे। इसके अलावा एक मई को पूर्वाह्न 11 बजे सफीदो में शाम चार बजे पटौदी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।