जेजेपी ने राजस्थान चुनाव की तैयारियां तेज की
जयपुर/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चौधरी देवीलाल की जयंती पर उनकी कर्मभूमि सीकर में विशाल ऐतिहासिक रैली करने के बाद जेजेपी अब राजस्थान में मेगा रोड शो करेगी।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे और बड़ी संख्या में सीकर रैली में पहुंचने पर स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को सफल रैली के लिए बधाई देंगे।
इन रोड शो कार्यक्रमों में डिप्टी सीएम के अलावा राजस्थान जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वी मील, प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय चोपड़ा, महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा सिंह, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक मनीराम सियाग, मोहन चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फारूख, हरियाणा के डिप्टी सीएम के सचिव सुरेश चौधरी, सीकर जिला अध्यक्ष आकाश नेहरा, राज सिंह ताखर सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने रोड शो कार्यक्रमों के बारे में बताया कि अक्टूबर माह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान का दौरा करेंगे। वे इस दौरान दाता रामगढ़, सूरतगढ़, अजमेर, कोटपूतली, नवलगढ़ आदि विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश के लोगों से रूबरू होंगे।
दिग्विजय ने कहा कि सोमवार को सीकर में जेजेपी की ऐतिहासिक रैली से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सीकर रैली से प्रदेश में बदलाव लाने की नींव रख दी है। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि राजस्थान में चुनाव नजदीक है और ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जेजेपी की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के रोड कार्यक्रमों से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और यह रोड शो कार्यक्रम राजस्थान में जेजेपी को और मजबूती देंगे।