शिमला। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक उद्योग में कार्यरत हरियाणा की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के साथी कामगार ने अपने तीन दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया है।
युवती ने इसकी शिकायत पंचकूला में की है। पंचकूला से इस मामले को जांच के लिए बद्दी पुलिस को दिया है। पीड़ित युवती की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार दो अक्टूबर को वह उद्योग से बाहर ढाबे पर खाना-खाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कंपनी में कार्यरत युवक उसे मिला।
युवक उसे अपने कमरे में खाना खिलाने ले गया। इस दौरान आरोपी युवक ने दुराचार किया। इसी दौरान कमरे में तीन और युवक थे। उन्होंने भी इसके साथ दुराचार किया। उधर, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के केस के आधार पर बद्दी पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे।