नाडोल। पाली जिले के नाडोल कस्बे के समीप उदयपुर हाईवे देसूरी रोड स्थित हिन्दु-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत अशरफ अली बाबा (दादापीर साहब) का 48वां सालाना उर्स 15 मई को आयोजित होगा।
इन्तजामिया उर्स कमेटी के सदर अयाज भाई ने बताया कि 14 मई मंगलवार रात को नमाजे इशा के बाद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम होगा। उर्स के दिन 15 मई बुधवार को अलसुबह दरगाह शरीफ आस्ताने की गुलपोशी की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद कुरानख्वानी होगी नमाज ए जोहर के बाद मदरसे से ढोल-ताशो के साथ चादर का जुलुस रवाना होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ हजरत अशरफ अली बाबा (दादापीर साहब) दरगाह परिसर पहुंचेगा।
इसके बाद अकीदतमंदों की उपस्थिति में आस्तान ए औलिया पर चादर चढाने की रस्म अदा की जाएगी। नमाजे इशा के बाद रात को महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे हिन्दुस्तान के मशहूर फनकार सलीम राजा मुम्बई, पगड़ीबंध कव्वाल फिरोज साबरी जोधपुर शानदार कव्वालिया पेश करेंगे। उर्स के हाट बाजार में झूले एवं दुकाने लगाने वालो के लिए स्थान व लाईट तथा जायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।