सवाईमाधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाने के हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह को मामले को रफा दफा करने की एवज में सोमवार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी सवाईमाधोपुर पर परिवादी शिकायत की कि करीब 15 दिन पहले एक झगड़े के मामले में उसके खिलाफ पुलिस थाना रवांजना डूंगर में दर्ज रिपोर्ट की जानकारी दो-तीन दिन पहले हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह द्वारा उसे दी गई और एससी-एसटी के केस में न फंसाने और मामले को रफा दफा करने के बदले में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
डा मेहरड़ा ने बताया कि इस पर रविवार को सत्यापन के बाद सोमवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुए रेल्वे स्टेशन खांजना डूंगर के पास स्थित चाय की थडी के सामने आरोपी हैड कांस्टेबल को परिवादी से दस हजार रुपए प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरप्तार किया गया। रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।