डीआरएम आफिस में कर्मचारियों के लिए लगा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप

अजमेर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समस्त रेलवे कर्मचारियों के लिए रेलवे अस्पताल एवं क्षेत्रपाल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया।

उल्लेखनीय है की रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार समस्त रेल कर्मचारी का वर्ष में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना आवश्यक है। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन दंत रोग चिकित्सक, एवं स्त्री रोग चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी।

इस कैंप में सभी कर्मचारियों की ब्लड शुगर, ECG, बीएमआई एवं रक्त की अन्य जांच करके उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए इलाज एवं परामर्श दिया गया। इस कैंप में 247 स्त्री एवं पुरुष कर्मचारियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।