जयपुर। राजस्थान में मानसून की बरसात का दौर जारी है और शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई जिसमें सर्वाधिक 140 मिलीमीटर वर्षा राजसमंद जिले के देवगढ़ में दर्ज की गई तथा अजमेर में भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और अगले दो दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं।
अजमेर के पुष्कर में 130 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। इन स्थानों सहित प्रदेश के करीब एक दर्जन स्थानों पर भारी वर्षा होने से नीचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं अजमेर में भारी बारिश और विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस दौरान सरकारी अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पटेल ने काश्तकारों के साथ फसल खराबे का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को सुना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बारिश बंद होने के बाद अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को समुचित लाभ मिले इसके लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समय पर गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम तक पुष्कर एवं देवगढ़ के अलावा ब्यावर जिले के रायपुर में 102 मिलीमीटर भारी बरसात दर्ज की गई। इसी तरह बांसवाड़ा जिले में लोहारिया में 92, केशरपुरा में 72, घाटोल में 67 एवं बांसवाड़ा में 66 मिलीमीटर बारिश हुई तथा दौसा में 82, नागौर जिले के मेड़ता सिटी में 66, अजमेर में 71 एवं अजमेर के पिसांगन में 65 मिलीमीटर भारी वर्षा रिकार्ड की गई। इनके अलावा प्रदेश में जयपुर सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई जिसमें 50 से अधिक स्थानों पर 16 से 64 मिलीमीटर तक वर्षा हुई।
अच्छी बरसात के चलते शुक्रवार को टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध के लबालब हो जाने पर उसके चार गेट खोलकर 36 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है वहीं बांध के लबालब होने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामानएं दी हैं।
बिसलपुर बांध के गेट संख्या आठ से एक मीटर तक 6010 क्यूसेक, गेट संख्या नौ से दो मीटर तक 12 हजार 20 क्यूसेक, गेट संख्या दस से दो मीटर तक 12 हजार 20 क्यूसेक एवं गेट संख्या 11 से एक मीटर तक 6010 क्येसक पानी की निकासी की जा रही है। शुक्रवार को सायं साढ़े पांच बजे तक बिसलपुर बांध क्षेत्र में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इससे पहले मानसून अवधि के दौरान बांध का जल स्तर 26 अगस्त 2022, 19 अगस्त 2019, नौ अगस्त 2026, 13 अगस्त 2014, 19 अगस्त 2006 एवं 16 अगस्त 2004 में भी अपनी पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंच जाने पर इसके गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा था।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं उदयपुर में अतिभारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई हैं। प्रदेश में अब तक 602.03 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 59़.11 प्रतिशत ज्यादा है।
भारी बारिश के कारण पांचना बांध के दो गेट खोले
करौली के पांचना बांध के भराव क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बांध में पानी की जबरदस्त आवक को देखते हुए शुक्रवार को दो गेट खोल दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तक बांध का एक गेट खोल कर 218 क्यूसेक जल निकासी की जा रही थी, लेकिन पानी की आवक बढ़ने पर अब बांध के दो गेट खोलकर 8748 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बांध की उच्चतम जल भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले बांध के जलस्तर के 258.25 मीटर का पैमाना छूने पर पानी निकासी की मात्रा को बढ़ाया गया है।