खनिज सर्वे का हैलीकॉप्टर बना गांवों में कौतूहल का विषय

नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद उपखंड के समीपवर्ती गांवों में खनिज विभाग का हैलीकॉप्टर कौतूहल का कारण बना रहा। शुक्रवार और शनिवार को ग्राम बाघसूरी सहित आसपास के गांवों में खनिज पदार्थों के खोजबीन के लिए हवाई सर्वे किया गया। हैलीकॉप्टर और उससे लटक रहे य़ंत्र ग्रामीणों के लिए चर्चा का केन्द्र बने रहे।

बाघसूरी क्षेत्र के गांवों के ऊपर बडा चक्र लगे केमरायुक्त हैलिकॉप्टर को देखने ग्रामीणों की भीड़ सड़क व घरों की छतों पर डटी रही। लोग काफी नीचे उडान भर रहे हैलिकॉप्टर की फोटो व वीडियो बनाने में मशगूल नजर आए।

खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के भू भाग में खनिज पदार्थों की प्रचुरता की संभावना है। हैलिकॉप्टर की सहायता से इसका सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार की तरह शनिवार सुबह से ही हैलिकॉप्टर से सर्वे कार्य आरंभ हो गया जो दिनभर चला।

हैलिकॉप्टर ने बुबानियां, धोलादांता, अजबा का बाडिया, बाघसूरी, नाहरपुरा, बिठूर, बनेवड़ा, भवानीखेड़ा, राजगढ़ आदि गांवों के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्वे किया। इन क्षेत्रों में प्रचूर मात्रा में खनिज पदार्थों का भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है।