अजमेर। सीके बिरला (रुकमणी बिरला हॉस्पिटल) जयपुर की ओर से शनिवार को पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में वैशाली नगर माकड़वाली रोड तिराहे पर हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
राजस्थान पुलिस के द्वारा हेलमेट नहीं लगाए दो पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के उपयोग की जानकारी प्रदान करते हुए हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ ने वर्तमान में बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही शारीरिक क्षति एवं मृत्यु को हेलमेट नहीं पहनना एक प्रमुख कारण बताया। उन्होंने आमजन को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया।
सीके बिरला (रुकमणी बिरला हॉस्पिटल) जयपुर के शांतनु एवं राघव सोनी ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर क्रिश्चयनगंज थाना अधिकारी अरविंद चारण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।