अजमेर। राजस्थान में राज्य सरकार के निर्देश पर समयबद्ध सीमा में भर्ती प्रक्रिया संपन्न करने के संबंध में नौ जुलाई को उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन होगा। राजस्थान लोकसेवा आयोग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बैठक का आयोजन प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) की अध्यक्षता में किया जाएगा।
बैठक में राजस्थान लोकसेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भी शामिल होंगे। अजमेर में लोकसेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियों, उनसे संबंधित परीक्षार्थियों, अन्य हितधारकों एवं अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं की तिथियों पर विचार करके परीक्षाओं को यथासंभव शीघ्र करवाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने के पक्ष में हैं।