हिमाचल के कुल्लू में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के माहिली गांव में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मामूली अनबन पर पत्नी ने पति को लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जांच में यह सामने आया है कि आरोपी महिला ने वारदात को एक हादसे का रूप देने की भी कोशिश की। मौत की वजह बाथरूम में गिरने को बता रही थी। लेकिन पुलिस की छानबीन में वारदात की असल वजह का खुलासा हो गया।

पुलिस के अनुसार महिला ने अपने पति पर रॉड से हमला किया, इसकी वजह से ही उसके पति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अशोक कुमार (40) पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

मृतक इलाके में ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था। आरोपी महिला की पहचान निकिता (36) के रूप में की गई है। आरोपित महिला फ्रूट एसोसिएशन माहिली नग्गर में बतौर चौकीदार का काम करती है।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि महिला का पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। हत्या के पीछे ये भी कारण हो सकता है। फ़िलहाल घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।