ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम, परिजनों ने थाने में दी शिकायत

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव की ब्राह्मण युवती द्वारा इस्लाम धर्म को अपनाने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवती के परिजन औट थाना में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे।

युवती के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी घर पर इस्लाम धर्म से संबंधित गतिविधियां कर रही है और इस कारण पूरे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। परिजनों ने उनकी बेटी के इस्लाम धर्म में जाने के पीछे साजिश और किसी मुस्लिम युवक के इस सारे प्रकरण के पीछे होने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया है और अब वह अपने धर्म को भूलकर इस्लाम धर्म के बारे में बातें कर रही है।

गौरतलब है कि यह युवती पंजाब में पढ़ाई और उसके साथ ही निजी क्षेत्र में नौकरी भी करती है। परिजनों का कहना है कि पंजाब में ही इस सारे प्रकरण को अंजाम दिया गया है और वहीं से आने के बाद उनकी बेटी ने इस तरह की हरकतें करनी शुरू की है। इन्होंने पुलिस को सौंपी शिकायत में इस मामले में गहनता से छानबीन करके ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।

उधर, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।