अजमेर। एनएमओ अजयमेरु इकाई की ओर से केशव नगर स्थित डॉ हेडगेवार भवन में गुरुवार को साधारण सभा व होली स्नेह-मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत-माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
एनएमओ अजयमेरु इकाई के सचिव डॉ लीलाधर पालीवाल ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया गया। यश तिवाड़ी ने संगठन मंत्र व एनएमओ मंत्र का वाचन किया तथा श्रेया व मानसी ने एनएमओ गीत क प्रस्तुति दी। इस मौके पर चिकित्सकों व छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविता और भजन की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।
एनएमओ राजस्थान क्षेत्र-संगठन मंत्री डॉ गिरीश शर्मा ने अजयमेरु महानगर की 30 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें शिशु रोग विभाग में वरिष्ठ आचार्य डॉ लाखन पोसवाल को अध्यक्ष के नाते दायित्व सौंपा गया। इकाई के सचिव डॉ लीलाधर पालीवाल ने वृत्त निवेदन व आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी।
डॉ राजेश खत्री, संयोजक ने एनएमओ का उद्देश्य, अधिष्ठान और कार्य पद्धति से अवगत कराया। जलाने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ अनिल सामरिया ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को नवीन ऊंचाइयों तक लेकर जाने का आह्वान किया।
प्रदेश संगठन मंत्री डॉ गिरीश शर्मा ने बताया कि संगठन भारत के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के लक्ष्य से भारत माता की जय के लिए ही सब काम करता है।
एनएमओ चित्तौड़ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ रामस्वरूप मालव ने कहा कि एनएमओ का कार्य ईश्वरीय कार्य है, जिसे श्रद्धा और भक्ति के साथ करना हमारा दायित्व है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक कृष्ण मोहन (विभाग संगठन मंत्री सेवा भारती), अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ श्याम भूतड़ा, सीएमएचओ डॉ ज्योत्सना रंगा, डॉ हरदयाल मीणा, डॉ अनिल शर्मा, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ प्रशान्त कोठारी, डाॅ कुलदीप शर्मा, डॉ रंजना बड़जात्या एवं डॉ महेंद्र खन्ना सहित लगभग 100 चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
डॉ धर्मेन्द्र नागपाल, उपाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच-संचालन प्रचार-प्रमुख डॉ हितेष गर्ग ने किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।