अलवर। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खैरथल तिजारा जिले में कक्षा एक से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की चार दिन के लिए छुट्टी कर दी गई।
इधर भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। ग्रेप-4 की पाबंदी शुरू हो गई। कई कंपनियों में उत्पादन पर असर शुरू हो गया।जिससे भिवाड़ी, अलवर, शाहजहांपुर, नीमराना के उद्योगों पर उत्पादन का संकट पैदा हो गया है। यही हालत चलते रहे तो एक लाख से अधिक दैनिक मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा जाएगा।
भिवाड़ी के बीती रात एक्यूआई 326 था तो वही आज सुबह सात बजे ए क्यू आई 317 रह गया। भिवाड़ी के आसपास बढ़ते एक्यूआई को लेकर सावधानियां बरती जा रही है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ग्रेप-4 के नियम लागू कर उनकी पालना कराने में लगा हुआ है। सभी निर्माणधीन बिल्डिंगों पर रोक ओर औद्योगिक इकाईयो में जलने वाली चिमनियों पर भी रोक लगा दी गई है। भिवाड़ी बीडा द्वारा 82 किलोमीटर सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
ग्रेप-4 लगने के बाद 35 डीजी सेट, 2 स्टोन क्रेशर, पांच कंपनियों को ग्रेप के उल्लंघन में बंद कराया गया है और अब तक 157 पुराने वाहन, 27 पॉल्यूशन जेनरेटिंग वाहन, 47 ओवरलोड, 40 मिट्टी ले जाते हुऐ वाहन पर चालान किए है। इसके अलावा पराली को जलाये जाने और वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर शिकंजा कसा जा रहा है।
वहीं सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए नियमित सफाई और पानी का छिडकाव किया जा रहा है जिससे की ए क्यू आई नहीं बढ़ सके। औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सम्बन्धित विभागों को जिला कलक्टर द्वारा दिशा दिए गए हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए रीको, बीडा, यातायात, कृषि, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी लगे हुए है।
गौरतलब है कि वायु प्रदूषण के चलते प्राइमरी शिक्षा के स्कूलों को बंद किया गया है। दो दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने एनसीआर इलाके में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 12 तक के विद्यालयों में छुट्टी करने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत राज्य सरकारों को भी निर्देशित किया गया था। इस आदेशों के पालना में कलेक्टर ने कक्षा 5 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है, इसमें बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।