नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज एक्टिवा लिमिटेड एडिशन काे लाॅन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 80,734 रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नए स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और यह सीमित अवधि के लिए देश भर में होंडा की सभी रैडविंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। नए दौर के युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया एक्टिवा लिमिटेड एडीशन दो आकर्षक कलर शेड्स मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और पर्ल साइरेन ब्लू में उपलब्ध है।
राइडर की सुविधा को बढ़ाने के लिए डीएलएक्स वेरिएन्ट में एलाॅय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि टाॅप-स्पेक वेरिएन्ट में स्मार्ट की दी गई है। एक्टिवा लिमिटेड एडिशन 109.51 सीसी इंजन के साथ आता है। एक्टिवा लिमिटेड एडीशन की एक्स शोरूम कीमत 80,734 रुपए और एक्टिवा स्मार्ट लिमिटेड एडीशन की कीमत 82734 रुपए है।