नई दिल्ली। प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज फेस्टिव संस्करणों के तहत अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी का ‘एलिगेंट एडिशन’ और मिड सेडान होंडा अमेज़ का ‘एलीट एडिशन’ पेश किया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये अलग-अलग संस्करण सीमित संख्या में लॉन्च की जाएगी और मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और कॉन्टिन्यूअसली वैरिबल ट्रांसमिशन (सीवीटी), दोनों में पेश की जाएंगी। ये होंडा सिटी के वी ग्रेड और होंडा अमेज के वीएक्स ग्रेड पर आधारित है। ये संस्करण उपभोक्ताओं को ज्यादा सुविधाएं देने वाले प्रीमियम पैकेज में आते हैं। इन्हें सभी रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है।
कंपनी ने देश भऱ में अपने उपभोक्ताओं के लिए द ग्रेट होंडा फेस्ट के तहत सिटी और अमेज़ के दूसरे संस्करणों पर भी स्पेशल फेस्टिव ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की। इन फेस्टिव प्रोत्साहन के दौरान उपभोक्ता अपनी मनपसंद होंडा कार की खरीद पर सभी अधिकृत डीलरों से कई तरह के आकर्षक ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक हासिल कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि होंडा सिटी एलिगेंट संस्करण के एमटी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1257400 रुपए और सीवीटी संस्करण की कीमत 1382400 रुपए है। होंडा अमेज एलीट संस्करण के एमटी मॉडल की कीमत 903900 रुपए और सीवीटी की कीमत 985900 रुपए है।