नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज ओबीडी2ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300आर का लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि राइड के अनुभव को रोमांचक बनाने के लिए अल्टीमेट नियो स्पोर्ट्स कैफे़ रोडस्टर के रूप में तैयार की गई यह मोटरसाइकिल चलाने में मज़ेदार है और राइड का आनंदददायी अनुभव प्रदान करती है। उपभोक्ता अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप्स पर 2023 होण्डा सीबी300आर के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
आइकोनिक रेट्रो-थीम पर आधारित सीबी1000आर लीटर-क्लास रोडस्टर के डिज़ाइन से प्रेरित 2023 सीबी300आर होण्डा की अल्ट्रा मॉडर्न मिनिमलिस्टिक मशीन है जो टाइमलैस रोडस्टर डिज़ाइन के साथ आती है। इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक और बीफी एक्ज़हॉस्ट नियोस्पोर्ट्स कैफे डीएनए पर आधारित है।
इसके अलावा ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (राउण्ड एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैम्प) इसके स्टाइल क्वशंट को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसमें 286.01 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो अब पहले की तुलना में पर्यावरण के अधिक अनुकूल है।
6-स्पीड गियरबॉक्स के चलते यह सड़कों के कॉर्नर पर आसानी से ग्लाइड हो जाती है। इसमें असिस्ट स्लिपर क्लच भी है जिससे गियर आसानी से बदले जाते हैं और डीएक्सेलरेशन के समय गियर बदलने पर रियल व्हील लॉक मैनेज हो जाता है, जिससे राइडर की सुरक्षा बढ़ती है।