नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसकी ग्रुरुराम में एक्स शो रूम कीमत 39,20,000 रूपए है। तकरीबन पांच दशकों से होण्डा की दिग्गज टूरिंग मशीन ने दुनिया भर में लम्बी-दूरी की लक्ज़री क्रूज़िंग में विशेष बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
नई होण्डा गोल्ड विंग टूर जापान से सीबीयू (कम्पलीटली बिल्ट-अप) रूट के ज़रिए भारत पहुंचेगी और इसे एक्सक्लुज़िव रूप से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाईन डीलरशिप्स के माध्यम से बेचा जाएगा।
होण्डा की प्रतिष्ठित गोल्ड विंग टूर आधुनिक स्टाइल, अनूठे सिलहूट के साथ इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोनिक्स के नए मानक स्थापित करती है। इसका एनर्जेटिक फ्रोंटल सिनेचर, न्यून्स्ड एरोडायनामिक डीटेलिंग और ट्रेडमार्क फेयरिंग इसे बेहतरीन लुक देते हैं और सडक़ पर इसकी मौजूदगी को सही मायनों में ज़बरदस्त बनाते हैं।
वे लोग जिन्हें दोपहिया वाहनों पर मीलों चलना पसंद है, दोपहिया राईड ही जिनके लिए स्टाइल स्टेटमेन्ट है, उनके लिए गोल्ड विंग टूर से बेहतर कुछ और नहीं- एक ऐसा मॉडल जिसने वास्तव में टूरिंग कैटेगरी की खोज की है।
होण्डा गोल्ड विंग टूर 1833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वॉल्व, फ्लैट सिक्स-सिलिंडर इंजन के सथ आती है।, इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ आता है। इसमें सुविधाजनक क्रीप फॉरवर्ड और बैक फंक्शन है, जो कम स्पीड पर भी राईड को सुविधाजनक बनाता है।