भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा नगर पालिका का पार्षद और पेट्रोल पम्प व्यवसायी को बंधक बनाकर 9 लाख रूपए वसूलने का हनीट्रेप का मामला सामने आया है।
कुन्हाड़ी थाना प्रभारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शाहपुरा निवासी पेट्रोल पम्प व्यवसायी और पार्षद कमलेश धाकड़ हनीट्रेप का शिकार हुआ है। कमलेश सांगोद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आया था और लम्बे समय से वह उससे परिचित था।
उसने जयपुर, भीलवाड़ा और शाहपुरा में कई बार युवती के साथ मौज मस्ती की थी। हाल ही में युवती ने उसे मिलने के लिए कोटा बुलाया था जहां वह क्लार्क नामक होटल में रूके। बाद में युवती उसे तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर सांगोद के जंगल में ले गई जहां उसे बंधक बनाकर फोन पे के जरिए करीब 9 लाख रुपए की राशि बारी-बारी से निकाल ली।
मीणा ने बताया कि जानकारी मिलने पर धाकड़ को मुक्त करा लिया गया लेकिन आरोपी फरार हो गए है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद युवती और उसके साथियों की तलाश शुरू की है।
करंट लगने से किसान की मौत
शाहपुरा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जागोलाई निवासी भंवर लाल लौहार (53) शुक्रवार सुबह सिजारे के खेत पर रिजके की फसल की पिलाई करने गया। जहां मोटर चलाते समय करंट लगने से भंवर लाल अचेत हो गया। उसे पंडेर के राजकीय अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।