अजमेर। राजस्थान में ब्यावर जिले की मसूदा पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत की मौजूदगी में विधायक और पंचायत समिति प्रधान के पति के बीच जमकर नोकझोंक होने का मामला सामने आया है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मसूदा में गुरुवार को उपखंड स्तर की जनसुनवाई हुई। इसमें मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत तथा मसूदा पंचायत समिति प्रधान मीनू कंवर के पति सरपंच सुरेंद्र सिंह के बीच रायल्टी और अवैध चौथ वसूली को लेकर तीखी तकरार हो गई। एक बार तो जनसुनवाई का माहौल गरमा गया।
विधायक का कहना रहा कि किसी बात को रखने का तरीका होता है, जिस तरह से बात कही और रखी जा रही है, इससे मुख्यमंत्री की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, जबकि सुरेंद्र सिंह क्षेत्र में अवैध चौथ वसूली और रायल्टी को लेकर अपनी बात कर रहे थे। दोनों के विवाद के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। इससे पहले सभाकक्ष के बाहर समर्थकों के बीच परस्पर नारेबाजी भी की गई।