माउंट आबू। राजस्थान में पर्यटन स्थल माउंट आबू में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राहुल उसके साथी दीपेश को मारपीट एवं रंगदारी की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने अवैध हथियार रखना कबूला। इस पर उनकी निशानदेही पर पुलिस दल ने उसके ठिकाने से चार पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किए
उन्होंने बताया कि राहुल के विरुद्ध कुल 12 मामले दर्ज हैं। राहुल लूटपाट, डकैती, अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है। उस पर आभूषण के शोरूम में डकैती करने और पुलिस पर गोलियां चलाने का मामला भी दर्ज है। उसके खिलाफ कर्नाटक के बंगलौर में शस्त्र अधिनियम के तहत एक एवं चितौड़गढ़ में एक मामला दर्ज है। दीपेश के विरुद्ध माउंट आबू थाने में विभिन्न धाराओं के तहत चार मुकदमें दर्ज हैं।