वीर तेजाजी महाराज के मेले में उमड़ी भीड़, उसरी गेट मेलार्थियों से अटा


अजमेर।
सत्यता और वचनबद्धता के प्रतीक लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस भाद्रपद शुक्ल की दशमी तेजादशमी पर हर साल की तरह उसरी गेट स्थित तेजाजी की देवली भव्य मेला भरा।

नर्बदेश्वर मंदिर ट्रस्ट परिसर स्थित प्राचीन तेजाजी के थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने नारियल व चूरमे का भोग लगाया। मालियान समाज, खटिकान समाज समेत विभिन्न समाजों की ओर से शहर के अनेक क्षेत्रों से झंडे चढाए गए।

समूचा उसरी गेट क्षेत्र मेलार्थियों से देर शाम तक अटा रहा। खान पान के साथ ही मनिहारी और खिलौनों की स्टालों पर खूब खरीदार उमडे। राजू गहलोत, राजेंद्र गहलोत आदि ने थान पर पूजा अर्चना की व्यवस्था, मंदिर का डेकोरेशन व मेले की पूर्व संध्या पर भजनों का आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली।

रजिस्टर्ड ट्रस्ट मंदिर श्री नर्मदेश्वर महादेव, पुष्कर पंचायत क्षत्रिय फूल मालियान अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि इस अवसर पर धर्मेंद्र गहलोत, हनुमान प्रसाद कच्छावा, भानु प्रताप कछावा, नौरत कच्छावा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह टॉक, कन्हैयालाल उबाना, हेमराज सिसोदिया, रवि शंकर उबाना, हेमचंद गहलोत समेत बडी समाज में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। चौहान ने मेले के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समस्त सेवादारों, धर्मप्रेमियों, पुलिस व प्रशासन का आभार जताया है।