नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग : जयपुर में पशु चिकित्सकों का विशाल धरना

जयपुर। नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग को लेकर आंदोलनरत पशु चिकित्सकों ने गुरुवार को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया।

राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ अजमेर के महासचिव डॉ आलोक खरे ने बताया कि विशाल प्रदर्शन में राजस्थान के सभी जिलों के लगभग 3000 पशु चिकित्सकों समेत गौशाला समिति/संघों के लगभग 1000 पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कामधेनु बीमा योजना गारंटी कार्ड धारक, लंपी में मृत गोवंश के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त प्रगतिशील पशुपालक भी प्रदर्शन में भागीदारी की। राजस्थान गौसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी महाराज ने पशु चिकित्सकों की नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी मुख्यमंत्री से वार्ता कर मांग पूरी करने का आग्रह करेंगे।