अजमेर। मानव अधिकार मिशन अजमेर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर देशबंधु को ज्ञापन सौंपकर गौ हत्या बंद किए जाने और गौ माता को राष्ट्रीय पशु राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बतायागया कि गऊ माता मानव जीवन का आधार है। भारत के विकास में गौ माता का संस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक महत्वपूर्ण योगदन है। शिष्टमंडल में संस्था अध्यक्ष वीपी सिंह, तरुण वर्मा, गौरव, सोहन सिंह, महेंद्र बारोटिया, एडवोकेट राम स्वरूप यादव उपस्थित रहे।
मानवाधिकार दिवस पर चेतना शिविर आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम माकड़वाली में विधिक चेतना शिविर का आयोजन कर ग्रामीण वासियों को विधिक व कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवा अभियान 2024 की जानकारी दी। मानसिक रूप से व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों के संबंधित नालसा की योजना से ग्रामीवासियों को अवगत करवाया गया।
इसके अतिरिक्त महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के विधि के छात्रों के समन्वय से एक संक्षिप्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन करवाकर उपरोक्त विषयों के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सौरभ चौहान, अभिलाषा शर्मा, महेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।