बिजयनगर में रेप व ब्लैकमेल कांड को लेकर मानव अधिकार मिशन ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर। ब्यावर जिले के बिजयनगर में मानवता को शर्मसार करने वालेे रेप व ब्लैकमेल कांड के संबंध में आज मानव अधिकार मिशन अजमेर के जिला अध्यक्ष बीपी सिंह व अन्य पदाधिकारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को कानूनी तौर पर सजा दिलवाने के लिए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।

ज्ञापन में निवेदन किया गया कि सभी स्कूल कॉलेज में पुलिस महकमें की ओर से विशेष जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

इस तरह की घटनाओं का ना थमना यह दर्शाता है कि यह सब साजिशन हो रहा है। अजमेर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की गतिविधियां भी सामने आती रही है।

अतः गंभीरता को देखते यह आवश्यक हो जाता है की विजयनगर में हुई घटना की सीबीआई/NIA द्वारा जांच करवाई जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान अशोक भारद्वाज, एडवोकेट बबीता टांक, गौरव गुंजन सिंह, शैलेंद्र शर्मा, विनय श्रीवास्तव समेत संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्लैकमेल कांड का एक और आरोपी अरेस्ट

ब्यावर जिले में हुए बिजयनगर दुष्कर्म-ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला उजागर होने के बाद से ही फरार कैफे संचालक को गुरुवार की रात कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह वही आरोपी है जिसके कैफे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। बिजयनगर पुलिस का दल सुराग मिलने के बाद आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंचा, जहां उसे देर रात दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि इसे मिलाकर अब तक इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सूचना : Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com

कार्यालय :

अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.