सबगुरु न्यूज- सिरोही। आईएमए शिवगंज, सुमेरपुर, सिरोही,आबूरोड, पिंडवाड़ा, सांचौर, भीनमाल, जालौर, बागोड़ा के चिकित्सकों का आर टी एच के विरोध में आमरण और क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। आंदोलन को तेज करने के लिए शनिवार को विशाल रैली आयोजित की है।
आरटीएच के विरोध में कल 1 अप्रैल शाम 4 बजे सिरोही, पाली, जालोर तीनों जिले के मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स व उनका परिवार,डेंटिस्ट, मेडिकल स्टोर, लैब व स्टाफ मिलकर शांतिपूर्ण रैली निकालेगें। आरटीएच से डॉक्टर और जनता दोनों को ही हानि ही होगी। सरकार यह अराजक बिल वापिस ले। जिला अस्पताल से चलकर यही संदेश देते हुए रैली के तमाम डॉक्टर और नागरिक कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
आईएमए शिवगंज- सुमेरपुर के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को डॉ ओ पी मेवाड़ा और डॉ सोहन कुमावत आमरण अनशन जारी रहा ।क्रमिक अनशन पर डॉ अनीता राजपुरोहित , राकेश सिंह राजपुरोहित, डॉ. राजलक्ष्मी सिंह व डॉ राजकुमार लाखोटिया बैठे। सरकार आरटीएच बिल के वापिस नहीं ले लेती तब तक आमरण अनशन के साथ रोज चार डॉक्टर व परिवार क्रमिक अनशन पर बैठे रहेगें।
उनहोने आरोप लगाया कि प्रशासन से आज्ञा लेकर शांतिपूर्ण अनशन शुरू हुआ, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दमनकारी नीति अपनाते हुए धरना स्थल को खाली करने की धमकी देकर गये हैं। उन्होंने कहा कि सभ्य और शांतिप्रिय डॉक्टर नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार अशोभनीय है।