बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता कस्बे के समीप धाकड़ खेड़ी गांव में सनसनीखेज दोहरे हत्या काण्ड के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि दो जनवरी को धाकडखेडी गांव में कोटा के गौरव हाडा और महिला रिंकी मेवाड़ा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारे की तलाश में पुलिस दल का गठन किया गया। पुलिस दल ने जांच के दौरान मृतका रिंकी मेवाड़ा के पति गणेश को फरार पाया, उसका मोबाइल फोन भी बंद था।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस दल ने उसे धाकड़ खेडी गांव के पास बरडा में सरसों के खेतों से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दोनों की हत्या करना स्वीकार किया। गणेश मेवाडा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक वर्ष से रिंकी का कोटा निवासी 20 वर्षीय गौरव हाडा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से गौरव हाडा उसे धमकी दे रहा था कि रिंकी को वही रखेगा। वह उससे बहुत प्यार करती है। एक जनवरी को गौरव हाडा ने फोन करके बताया कि वह रिंकी को लेने आ रहा है।
उस दिन गौरव हाडा और उसके तीन साथी सूरज, ऋषि एवं कुनाल मोटर साइकिलों से रात को करीब 12 बजे गांव धाकडखेड़ी आए। गौरव हाडा के तीन साथी गांव के बाहर ही रुक गए। गौरव उनको बोलकर आया था कि फोन करें, तो तीनों गणेश के घर आ जाना।
उन्होंने बताया कि गणेश ने उस दिन गौरव को मारने की योजना पहले से ही बना ली थी। उसने गौरव को फोन करके बहाने से अपने घर बुलाया। जैसे ही गौरव घर के अन्दर गया तो गणेश ने घर में रखी धारदार हथियार से गौरव के सिर में वार किया, जिससे वह अचेत होकर नीचे गिर गया।
रिंकी मेवाडा ने गौरव को बचाने का प्रयास किया तो गुस्से में गणेश ने अपनी पत्नी को भी गर्दन एवं शरीर पर वार करके उसे भी मार दिया और मौके से फरार हो गया। काफी देर तक गौरव नहीं आया, तो उसके तीनों साथी वहां से कोटा भाग गए। पुलिस गणेश से पूछताछ कर रही है।