भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध सम्बन्ध के चलते अपनी पत्नी मंजू की हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी नरेन्द्र सिह राजावत ने मंगलवार को बताया कि मगन सिंह (46) का किसी अन्य महिला से नाजायज सम्बन्ध थे। इसकी जानकारी उसकी पत्नी मंजू काे होने पर उसे मगनसिंह 22 जून की शाम झगड़ा हुआ।
उसी दिन रात में मगन सिंह ने पत्नी मंजू की गला दबाकर, तकिया से मुंह और नाक बन्द करके हत्या कर दी और अगले दिन सुबह किचन में फांसी लगाने का रूप देकर सबूत नष्ट करने के उदेश्य से गुपचुप दाह संस्कार कर दिया।
उन्होंने बताया कि दाह संस्कार की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को नहीं दी गई। इस पर मगन सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की गयी, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश में शामिल एक और आरोपी अरेस्ट
अजमेर कारागृह में कुख्यात बदमाशों से सांठगांठ करके गैंगवार की वारदात को अंजाम देने और एक पूर्व सरपंच की हत्या की योजना बनाने के मामले में डीग की कुम्हेर थाना पुलिस ने अजमेर कारागृह से एक और कैदी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में अजमेर कारागृह से तीन कैदियों सहित साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार कैदी का नाम विष्णु उर्फ बौना जाट निवासी अजान बताया गया है जो जेल से अपने ही गांव के साथी रवि नाई एवं उत्तरप्रदेश के रामपुर निवासी मित्र मोनिश से मिलकर गैंगवार एवं पूर्व सरपंच की हत्या की योजना बना रहा था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गोपनीय सूचना मिलने के बाद डीग के वृत्ताधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार कैदी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुम्हेर लाया गया।