बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में एक सिरफिरे ने एक दुस्साहिक घटना में सरेराह अपनी पत्नी की नाक काट दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि देवलखा गांव निवासी संदीप कुमार अपने बच्चों के साथ बीती रात देवलखा चौराहा पर निकल रही शिव बारात देखने गया था। भीड़ में बच्चों के खो जाने के डर से संदीप की पत्नी सरोज कुमारी एक अन्य महिला के साथ उन्हें बुलाने गई।
उसी दौरान संदीप भी वहां पहुंचा और सुरक्षा में तैनात डायल 112 पुलिस टीम के सामने ही अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी और फिर दांतों से उनकी नाक काट ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए संदीप को धक्का देकर सरोज को छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल सरोज को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है। घटना के बाद महिला ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।