बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की मोबाइल फोन की लत से परेशान होकर उसकी सोते समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को बताया कि जीयोदेवी (40), उसके बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) और पति चुन्नीलाल (43) मंगलवार रात को घर में सो रहे थे। अचानक रात को करीब ढाई बजे चुन्नीलाल उठा और कुल्हाड़ी से सो रही पत्नी पर हमला कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर 17 साल की बेटी सुमित्रा नींद से उठी और बीच-बचाव करने लगी। इस दौरान उसने बेटी पर भी वार कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गये और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां जीयोदेवी की मौत हो गई, जबकि सुमित्रा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव शवगृह में रखवाया है। चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीहर पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चुन्नीलाल पत्नी की मोबाइल फोन की लत से परेशान था। इसके अलावा दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। पुलिस चुन्नीलाल से पूछताछ कर रही है।