जैसलमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के खेतोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर के पति को 1700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शनिवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जैसलमेर इकाई को शिकायत की कि उसके दावा कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल प्रमाणित करने और कम्प्यूटर में अपलोड करके बिलों का भुगतान करने की एवज में खेतोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर शारदा विश्नोई उससे 1700 रुपए की रिश्वत मांग रही है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की जैसलमेर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद शारदा विश्नोई के पति कपिल विश्नोई को आज परिवादी से 1700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डॉ मेहरड़ा ने बताया कि शारदा विश्नोई की तलाश की जा रही है।