हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के सबसे लोकप्रिय बालापुर गणेश लड्डू इस साल गणेश मूर्ति विसर्जन के अंतिम दिन गुरुवार की सुबह आयोजित नीलामी के दौरान 27 लाख रुपए में नीलाम हुआ।
गोल्डन लड्डू के नाम से मशहूर 21 किलोग्राम के लड्डू की नीलामी की शुरूआत 1994 में हुई थी और यह प्रत्येक वर्ष गणेश मूर्ति विसर्जन के अंतिम दिन आयोजित की जाती है। इस साल इसकी नीलामी दसारी दयानंद रेड्डी ने 27 लाख रूपए में जीती है। पिछले साल वीएलआर बिल्डर्स के वेंगेटी लक्ष्मा रेड्डी ने यह लड्डू 24.6 लाख रुपए में जीता था।
बालापुर गणेश उत्सव समिति की ओर से आज आयोजित नीलामी में 36 लोगों ने भाग लिया। लड्डुओं की नीलामी हैदराबाद में मुख्य गणेश मूर्ति विसर्जन जुलूस की शुरुआत का प्रतीक है। करीब 19 किमी की यात्रा के बाद बालापुर की मूर्ति का हुसैन सागर झील में विसर्जन किया जाता है।