नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी नई एसयूवी क्रेटा को लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है।
कंपनी ने यहां कहा कि 2024 हुंडई क्रेटा को महत्वपूर्ण डिज़ाइन अपडेट के साथ-साथ ऐडास के साथ कंफर्ट और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। नई क्रेटा को पावर देने के लिए तीन इंजन विकल्प हैं, इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर डीजल और तीसरा नया विकल्प 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल, ऑटोमेटिक, सीवीटी, डीसीटी और एक क्लचलेस मैनुअल शामिल है।
नई क्रेटा में कंफर्ट और फीचरों में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फ़ंक्शन, पावर्ड सीटें, हवादार सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी फीचरों के मामले में क्रेटा को छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, पार्किंग कैमरे और 19 फ़ंक्शन के साथ लेवल 2 एडीएएस से लैस किया गया है।