जयपुर। पदम विभूषण एवं ओलंपिक विजेता मैरी कॉम ने कहा है कि वह अभी खेल से रिटायर होना नहीं चाहती और वह अभी और खेलते रहना चाहती है।
एयू बैंक की ओर से आयोजित बनो चैम्पियन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करने आई मैरी कॉम ने बुधवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उनके रिटायरमेंट हो जाने की घोषणा की खबरों पर जब उनका ध्यान आकर्षित करने पर उन्होंने कहा कि वह अभी खेल से रिटायरमेंट होना नहीं चाहती उनकी इच्छा है कि वह अभी पांच साल भी खेले और उनमें इतनी ऊर्जा हैं लेकिन एज लिमिट के नियमों के चलते अब वह आगे देश के लिए नहीं खेल पा रही है।
उन्होंने रिटायरमेंट की खबरों पर कहा कि एक स्कूल कार्यक्रम में इस तरह की वह घोषणा क्यों करेगी। इस तरह की बात होना बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि वह भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों की रिंग में दिखना चाहती है लेकिन नियम की बाध्यता हैं और इसके चक्कर में वह अब आगे देश के लिए नहीं खेल पा रही है। उन्होंने कहा कि मगर वह अभी रिटायरमेंट नहीं होना चाहती है। वह रिटायरमेंट भी हो सकती हैं और जब होगी तब मीडिया के सामने इसकी घोषणा करेगी।
मैरी कॉम ने कहा कि वह फिट रहना चाहती है और सबकों फिट रहना चाहिए। फिट होने के लिए स्वस्थ रहना भी जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि आगे उनके जैसे और उनसे से और ज्यादा देश में चैम्पियन बने। उन्होंने कहा कि उनकी यही प्रार्थना है कि देश के लिए बहुत सारे चैम्पियन मिले। उन्होंने एयू बैंक की खिलाड़ियों के लिए इस तरह का मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रशंसा करते हुए कामना की कि राजस्थान से चैम्पियन निकले और देश का नाम रोशन करे।