मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (अजीत पवार) नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चिकित्सा आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया।
मुंडे ने अपने ट्वीट में कहा कि बुद्धिमत्ता को याद करते हुए और चूंकि पिछले कुछ दिनों से मेरी हालत ठीक नहीं है, इसलिए डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक उपचार लेने की सलाह दी है इसलिए मैंने चिकित्सा कारणों से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राकांपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया है।
मुंडे ने आगे कहा कि वह पहले दिन से ही मांग कर रहे हैं कि बीड जिले के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने सोमवार को देशमुख की हत्या की तस्वीरें देखने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वह और अधिक परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया है।