नई दिल्ली। उत्तराखंड में चार धाम सड़क परियोजना के रास्ते में बनाईयी जा रही सुरंग के धंसने से वहां फंसे मजूदरों को निकालने के लिए वायु सेना ने एक साहसिक और जोखिम भरे अभियान को अंजाम देते हुए अपने विशाल मालवाहक विमान के जरिये प्रतिकूल परिस्थितियों में आधी अधूरी बनी हवाई पट्टी पर भारी भरकम मशीनों तथा उपकरणों को उतारा है।
वायु सेना के सूत्रों के अनुसार उसके मालवाहक विमान सी 130जे हरक्यूलिस को दुर्घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर सीमित हवाई पट्टी पर उतारा गया।
इससे पहले मालवाहक विमान के पायलटों ने हेलिकॉप्टर में हवाई पट्टी की स्थिति का जायजा लिया। मालवाहक विमान के जरिये वहां करीब 28 टन वजन की मशीनों तथा उपकरणों को उतारा गया है। वायु सेना ने इस समूचे अभियान को केवल पांच घंटे में अंजाम दिया।