आईसीसी ने टी-20 विश्वकप की पुरस्कार राशि बढ़कर 94 करोड़ रूपए की

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमरीका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी-20 विश्वकप 2024 के लिए पुरस्कार राशि पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़कर दोगुना लगभग 94 करोड़ रूपए करने की घोषणा की है।

आईसीसी की घोषणा के अनुसार इस बार के टूर्नामेंट में कुल 11.25 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 94 करोड़ रूपए) की पुरस्कार राशि रखी गई है। पिछले टी-20 विश्वकप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 47 करोड़ रूपए थी जिसे इस बार बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।

इस बार टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 20.37 करोड़ रूपए) मिलने वाले हैं। यह पिछले बार के विजेता को मिली रकम से सात करोड़ रूपए अधिक हैं। इस बार उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 10.64 करोड़ रूपए) मिलने वाले हैं। पिछली बार उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 6.65 करोड़ रूपए मिले थे। सेमीफाइनल हारने वाली दो टीमों को लगभग 6.55 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं।

सुपर-8 से बाहर होने वाली चार टीमों को लगभग 3.17 करोड़ रूपए तथा वहीं 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रूपए मिलेंगे। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा हर टीम को एक मैच जीतने के लिए लगभग 26 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।