फालना/पाली। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी फालना शाखा की ओर से मंगलवार को आईसीयू एम्बुलेंस का लोकार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य अमित मेहता ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने इस मौके पर कहा कि कोई भी कार्य लगन व समर्पण भाव से किया जाए तो रास्ते में कितनी भी बाधाएं आएं, सफलता अवश्य मिलती है।
आईसीयू एम्बुलेंस के लिए भी सरकारी तंत्र के जरिए कई प्रकार बाधाएं आई परंतु फालना की पूरी टीम लगी रही तो उसका परिणाम आप सबके सामने है। इस तरह आपने पूर्व में एंबुलेंस को सफलतापूर्वक 10 साल में 5.5 लाख किलोमीटर चलाया है। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र की जनता को इस नई आईसीयू एम्बुलेंस की सेवा अनवरत मिलती रहेगी।
रेड क्रॉस सोसाइटी एवं महावीर इंटरनेशनल टीम को समाज सेवा के लिए साधुवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, सीएमएचओ इंदर सिंह राठौड़, रेड क्रॉस सोसाइटी पाली के अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, उद्योग मंडल के रामकिशोर गोयल, बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, रानी नगर पालिका अध्यक्ष भरत जैन, पूर्व आयुर्वेद मंत्री अचलाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में राजीव अग्रवाल ने धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन प्रवीण वैष्णव ने किया। इस मौके पर फालना, बाली, रानी, सादड़ी आदि के नागरिक मौजूद रहे।