ये क्या बोल गए शशि थरूर, कांग्रेस के उड़ाए होश

पीएम मोदी व केरल सरकार की तारीफ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की तारीफ से विशेष चर्चा में आए तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने यह कहकर अब सबको चौंका दिया है कि पार्टी के लिए वह उपलब्ध हैं लेकिन यदि उनकी सेवाओं की ज़रूरत नहीं है तो उनके पास ‘विकल्प’ हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह बयान मलयाली भाषा के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिया है। इस बयान के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं हालांकि उन्होंने इसका खंडन किया है।

थरूर ने हाल में मोदी की अमरीका यात्रा की तारीफ करने के साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के कामों की प्रशंसा की जिसके कारण राजनीतिक गलियारे में उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें बढ़ गई थीं। हालांकि इन टिप्पणियों के बीच थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वह सिर्फ अपने काम को लेकर पार्टी से सवाल कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद से ही अलग थलग नज़र आ रहे तिरुवनंतपुरम से चौथी बार पार्टी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी से भी अपनी भूमिका तय करने को लेकर बात की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। अब मोदी और केरल सरकार की तारीफ करके पार्टी की सेवा में उपलब्ध की बात करने के साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दे दी कि उनके पास ‘विकल्प’ भी मौजूद है।

शशि थरूर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और अटकलें ने तेजी पकड़ ली है कि थरूर कांग्रेस छोड़ रहे हैं।