अजमेर में चांद दिखाई देने पर 16 सितंबर को होगा बारहबफात का जश्न

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में चांद दिखाई देने पर 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद बारहबफात का जश्न मनाया जायेगा। इस खुशी के मौके पर एक विशाल जलसे का भी आयोजन होगा।

अजमेर में दरगाह से जुड़े सूफी इंटरनेशनल संस्था ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (बारहबफात) पर बहुत ही शानोशौकत से जुलूस की तैयारी शुरू कर दी है।

सूफी इंटरनेशनल की बैठक में तय किया गया कि हर साल की तरह इस साल भी दरगाह के नजदीकी ढाईदिन के झोपड़े से जुलूस शुरू होगा और दरगाह शरीफ के मुख्य दरवाजे निजामगेट के आगे से होता हुआ दरगाह बाजार, धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज गुरूद्वारे, महावीर सर्किल होते हुये ऋषि घाटी बाईपास स्थित कुतुब साहब के चिल्ले पर सम्पन्न होगा। जहां सलातो सलाम पेश किया जाएगा।

आयोजन संयोजक नवाब हिदायतुल्ला ने बताया कि जुलूस में मोहम्मद साहब की शिक्षाओं से जुड़ी सवारियों को शामिल किया जाएगा। जुलूस में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि बारहबफात के मुबारक मौके पर सूफी इंटरनेशनल संस्था की ओर से जुलूस का आयोजन होता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।