अजमेर डेयरी में आईजीएल गैस पाइप लाइन का उद्घाटन
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ चुनाव आचार संहिता लगने से ऐन पहले अजमेर डेयरी में बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर आईजीएल गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया। विलंब हो जाता तो आचार संहिता लागू हो जाने के कारण समारोह जस का तस थम जाता। इसी तरह आचारसंहिता की जानकारी होने पर जेएलएन अस्पताल में स्वचलित धुलाई यंत्र की सुविधाओं का लोकार्पण भी कार्यक्रम समय में बदलाव कर आनन फानन में किया गया।
सोमवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राठौड़ ने अजमेर डेयरी के दूध, पनीर, घी व आइसक्रीम समेत अन्य उत्पादों की सराहना की। राठौड़ ने कहा कि अजमेर डेयरी ने अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों व पशुपालकों के हितों के लिए बेहतर काम कर देश में नाम रोशन किया है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि मदर डेयरी नई दिल्ली के पश्चात आईजीएल गैस पाईप लाईन प्रारम्भ करने वाली उत्तरी भारत की दूसरी संस्था तथा राजस्थान के समस्त दुग्ध संघों में अजमेर डेयरी प्रथम डेयरी हो गई।
अजमेर डेयरी में पहुंचने पर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी व संचालक मंडल के सदस्यों ने आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। इस मौके पर डेयरी एमडी मदन लाल, रूपचंद नुवाद, दिनेश सिंह राठौड़, लादूराम चौधरी, रामपाल गुर्जर व गीता देवी आदि मौजूद रहे।
जेएलएन अस्पताल में स्वचालित धुलाई यंत्र कार्य का लोकार्पण
राजस्थान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से चंद मिनिट पहले आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में स्वचलित धुलाई यंत्र की सुविधाओं कार्य का लोकार्पण किया। आचारसंहिता की जानकारी होने पर कार्यक्रम समय में भी बदलाव किया गया।
विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले 88 लाख के धुलाई संयंत्र का लोकार्पण कर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि जेएलएन अस्पताल में स्वचलित धुलाई की सुविधा शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हैल्थ की स्कीम लागू करने का ऐतिहासिक काम किया, जो दुनिया में कहीं भी नहीं है। गहलोत सरकार ने राज्य के लोगों को 25 लाख का फ्री बीमा दिया है।
उन्होंने कहा कि यहां के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने देश में नाम कमाया है। हमारी भावना है कि कोटा से सुंदर हमारा अजमेर बने। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि 88 लाख रूपए की लागत की ऑटोमेटिक लांड्री का लोकार्पण आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया है, जिसका मरीजों को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है राठौड़ ने आज ही जल्दबाजी में पुष्कर की पत्रकार कालोनी में सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया, इसमें पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत एवं पालिका अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि भी मौजूद रहे।