कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर में सोमवार को एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसे मंगलवार को ही जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेना था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा निहारिका (18) एक निजी कोचिंग संस्थान में जेईईमें प्रवेश की तैयारी कर रही थी, जिसका जिसकी मेन परीक्षा 30 जनवरी को होनी थी, लेकिन उसके पहले ही उसने सोमवार सुबह अपने घर पर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के परिवारजनों का कहना है कि निहारिका पढ़ने-लिखने में अच्छी थी लेकिन न जाने किन परिस्थितियों के चलते वह मानसिक दबाव में आ गई और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल में पहुंचाया जहां मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया गया।